Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders, 54th Match : आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 5 मई, रविवार को दो मुकाबले आयोजित होंगे। दिन के पहले मुकाबले में पंजाब और चेन्नई की भिड़ंत होगी तो दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात दी है जबकि दोनों टीमों के बीच आपस में हुई पिछली भिड़ंत को केकेआर ने जीता था। अंक तालिका में कोलकाता दूसरे और लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर कायम है।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 ही मुकाबले खेले गए है और 3 मुकाबलों में लखनऊ ने जीत हासिल की है। कोलकाता ने सुपर जायन्ट्स के खिलाफ अभी तक 1 ही मुकाबला जीता है जोकि इस सीजन में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। केकेआर और एलएसजी के मौजूदा फॉर्म देखते हुए यह मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है।
संभावित एकादश
LSG
अर्शीन कुलकर्णी, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
KKR
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंग्क्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), , रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा।
पिच और मौसम की जानकरी
लखनऊ का इकाना स्टेडियम अभी तक हाई स्कोरिंग मुकाबलों का कम ही गवाह बना है। पिछले मुकाबले में भी 150 से कम स्कोर बना। एक बार फिर बल्लेबाजों के लिए ही मदद की उम्मीद की जा सकती है लेकिन दूसरी पारी में स्पिनर प्रभावी हो सकते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ही बेहतर कहा जा सकता है। लखनऊ में काफी गर्मी है। शाम को तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा. हालाँकि, वास्तविक अहसास 27 डिग्री होगा। आर्द्रता 13 फीसदी के आसपास रहेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।