मैथ्यू हेडन ने RCB के खिलाफ पहले मैच के लिए CSK को दी अहम सलाह, विराट कोहली का किया जिक्र

विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आरसीबी (RCB) के खिलाफ पहले मैच को लेकर टीम के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएसके को एक अहम सलाह दी है। हेडन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स को चाहिए कि वो इस मुकाबले में विराट कोहली को पावरप्ले में ही पवेलियन भेज दें। हेडन के मुताबिक अगर विराट कोहली ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक गए तो फिर वो आरसीबी को मैच जिता देंगे।

आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मैच पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि जीत के साथ सीजन का आगाज किया जाए। ऐसे में काफी बेहतरीन मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले में विराट कोहली और एम एस धोनी दोनों ही खेलते हुए नजर आएंगे और इसी वजह से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

विराट कोहली के आंकड़े चेपॉक में अच्छे नहीं हैं - मैथ्यू हेडन

वहीं मैथ्यू हेडन के मुताबिक विराट कोहली को जल्द से जल्द आउट करना अहम रहेगा। उन्होंने कहा,

विराट कोहली को लेकर इस सीजन हर एक मैच में काफी उत्साह रहेगा। हालांकि चेपॉक में उनके आंकड़े उतने अच्छे नहीं रहे हैं। वो यहां पर 111 की स्ट्राइक रेट और 30 की औसत से ही रन बना पाए हैं। इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है, खासकर ओपनिंग बल्लेबाज के लिए। यहां पर टेनिस बॉल जैसा बाउंस मिलता है। हालांकि जितनी देर तक आप बैटिंग करेंगे, उतना ही आपके लिए आसान होता जाएगा। यहीं पर विराट कोहली सबसे खतरनाक हो सकते हैं। अगर वो 20 ओवर तक बैटिंग करते हैं तो फिर मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं। इसी वजह से विराट कोहली को पावरप्ले के अंदर आउट करना सही रहेगा। तीन बार सीएसके ऐसा कर चुकी है और चौथी बार भी उन्हें ये करना होगा।

Quick Links