IPL 2024 में कल का मैच किसने जीता ?

CSK ने रोका KKR के जीत का कारवां (Photo Credit - BCCI)
CSK ने रोका KKR के जीत का कारवां (Photo Credit - BCCI)

आईपीएल 2024 (IPL) में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच मुकाबला खेला गया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 137 रन ही बना पाई। जवाब में सीएसके ने इस टार्गेट को 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह चेन्नई ने लगातार दो मैचों में हार के बाद जीत हासिल की। वहीं केकेआर को इस सीजन पहली हार का सामना करना पड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। चेपॉक की धीमी विकेट पर केकेआर के बल्लेबाज बिल्कुल भी सेट नहीं हो पाए और लगातार विकेट गंवाते रहे। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद सुनील नारेन और अंगकृष रघुवंशी ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर पारी को संभाला। नारेन ने 20 गेंद पर 27 और रघुवंशी ने 18 गेंद पर 24 रन बनाए। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई।

रविंद्र जडेजा ने की जबरदस्त गेंदबाजी

रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी अटैक पर आते ही सुनील नारेन और वेंकटेश अय्यर को आउट कर पूरी तरह से केकेआर पर शिकंजा कस लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद पर 34 रन बनाए लेकिन रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट लिए और तुषार देशपांडे को भी 3 ही विकेट मिला।

टार्गेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंद पर नाबाद 67 रन बनाकर आसानी से टीम को जीत दिला दी। ये उनका इस सीजन पहला अर्धशतक है।

Quick Links