आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला गया। चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शिमरोन हेटमायर को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में शिखर धवन नहीं खेल रहे थे। वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए। उनकी जगह कप्तानी सैम करन ने की। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। जॉनी बेयरेस्टो, प्रभसिमरण सिंह और कप्तान सैम करन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जितेश शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में 24 गेंद पर 29 रन बनाए। हालांकि टीम का रन रेट रफ्तार पकड़ ही नहीं पाया। इसके बाद आखिर में लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंद पर 21 और आशुतोष सिंह ने 16 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। राजस्थान की तरफ से आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए।
शिमरोन हेटमायर ने आखिरी ओवर में RR को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियान की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। यशस्वी ने 28 गेंद पर 39 और तनुष ने 24 रन बनाए। जोस बटलर इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे। इसके बाद संजू सैमसन 18 और रियान पराग 23 रन बनाकर आउट हो गए और मुकाबला रोमांचक हो गया। आखिरी 4 गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और शिमरोन हेटमायर ने दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 10 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए।