IPL 2024 में कल का मैच किसने जीता ?

दिल्ली कैपिटल्स को मिली जबरदस्त जीत (Photo Credit - BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स को मिली जबरदस्त जीत (Photo Credit - BCCI)

GT vs DC : आईपीएल 2024 में बुधवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को उनके ही होम ग्राउंड में बेहद आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 89 रन बनाकर सिमट गई और इस टार्गेट को दिल्ली ने 8.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये निर्णय एकदम सटीक साबित हुआ। गुजरात टाइटंस की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए। कप्तान शुभमन गिल 8, ऋद्धिमान साहा 2, साई सुदर्शन 12 और डेविड मिलर सिर्फ 2 रन ही बना पाए। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी और फील्डिंग की और इसी वजह से गुजरात की टीम कभी खुलकर बैटिंग कर ही नहीं पाई। निचले क्रम में राशिद खान ने जरुर 24 गेंद पर 31 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद टीम 100 रनों का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इशांत शर्मा ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट लिया और त्रिस्तन स्टब्स ने अपने एक ही ओवर में 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।

दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से टार्गेट को किया हासिल

टार्गेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई। डेविड वॉर्नर इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे लेकिन उनकी कमी टीम को महसूस नहीं हुई। हालांकि पृथ्वी शॉ सिर्फ 7 ही रन बना सके लेकिन टीम के नए विदेशी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 10 गेंद पर 20 और शाई होप ने 10 गेंद पर 19 रन बनाकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। महज पांच ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स ने 65 रन बना दिए और मुकाबला एकदम एकतरफा हो गया। आखिर में कप्तान ऋषभ पंत ने 11 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। गुजरात की तरफ से संदीप वारियर ने 2 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now