IPL 2024 में कल का मैच किसने जीता ?

केकेआर ने जीता मैच (Photo Credit - BCCI)
केकेआर ने जीता मैच (Photo Credit - BCCI)

आईपीएल 2024 में बुधवार 3 अप्रैल को काफी धमाकेदार मुकाबला खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बार फिर चौके-छक्कों की बरसात करते हुए रिकॉर्ड स्कोर बना दिया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था और अब केकेआर ने दूसरा हाईएस्ट स्कोर बना दिया है। उनके इस टार्गेट के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 166 रन बनाकर सिमट गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। सुनील नारेन ने एक बार फिर केकेआर को धमाकेदार शुरुआत दी। फिल साल्ट और सुनील नारेन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 60 रन बना दिए। साल्ट ने 12 गेंद पर 18 रन बनाए। वहीं सुनील नारेन ने 39 गेंद पर 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा अपना डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने भी 27 गेंद पर 54 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में आंद्रे रसेल ने 19 गेंद पर 41 और रिंकू सिंह ने 8 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

ऋषभ पंत और त्रिस्तन स्टब्स के अलावा दिल्ली के बल्लेबाज हुए ढेर

दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर दबाव था कि वो शुरुआत से ही अटैक करके खेलें। उन्होंने ऐसा किया भी लेकिन इस चक्कर में काफी विकेट गंवा दिए। टीम ने सिर्फ 33 रन तक 4 विकेट गंवा दिए और यहीं से मैच उनके हाथ से निकल गया। टीम के लिए इस मैच में सिर्फ एक ही पॉजिटिव प्वॉइंट रहा कि कप्तान ऋषभ पंत अपने पूरे लय में दिखे। उन्होंने 25 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। वहीं त्रिस्तन स्टब्स ने भी 32 गेंद पर 54 रन बनाए। हालांकि टीम के तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम को काफी बुरी हार मिली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now