IPL 2024 में कल किसका मैच है?

केएल राहुल और संजू सैमसन (Photo Courtesy: BCCI)
केएल राहुल और संजू सैमसन (Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 में 24 मार्च को भी डबल हैडर मुकाबले खेले जायेंगे। रविवार को दिन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच होना है। ये सभी टीमें सीजन में अपने अभियान का आगाज करती नजर आएंगी।

पहला मैच: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

17वें सीजन के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत जयपुर में होनी है। राजस्थान की अगुवाई संजू सैमसन करते नजर आएंगे, जबकि लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमों का स्क्वाड

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, डेविड विली, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ

दूसरा मैच: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस

शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले सीजन के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें अहमदाबाद में एक-दूसरे का सामना करेंगी। इस मैच पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उतरेंगे। इसके अलावा रोहित शर्मा भी खिलाड़ी के तौर खेलते नजर आएंगे। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। वहीं, शुभमन गिल आईपीएल में अपने कप्तानी करियर की शुरुआत करेंगे और उनके ऊपर गुजरात को सफलता दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

दोनों टीमों का स्क्वाड

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड

Quick Links

App download animated image Get the free App now