IPL 2024 में 1 अप्रैल यानी कल मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच मुकाबला खेला जायेगा। यह मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों ही टीमें सीजन का अपना-अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी।
नए कप्तान की अगुवाई में खेल रही मुंबई इंडियंस को अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है और हार्दिक पांड्या के सामने अपनी टीम को एकजुट करने की चुनौती होगी। हार्दिक चाहेंगे कि वह घरेलू फैंस के सामने सीजन के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करें और उन्हें खुश होने का मौका दें। एमआई की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है।
दूसरी तरफ, संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन दमदार रहा है। टीम ने अपने दोनों मुकबलों में जीत दर्ज की है और 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम के लिए एकमात्र चिंता का विषय जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की ओपेनिंग जोड़ी का फॉर्म है। ये दोनों ही खिलाड़ी अभी तक फीके नजर आये हैं।
IPL 2024 के 14वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज