आईपीएल 2024 में 13 अप्रैल को सीजन का 27वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पंजाब की टीम पांच मैचों में दो जीत के साथ आठवें स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स पांच मैचों में चार जीत के साथ पहले स्थान पर है।
पंजाब किंग्स के पहले दो मुकाबले काफी करीबी रहे। एक मुकाबले में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा जीत दिलाने में कामयाब रहे लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 2 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। पंजाब की टीम को अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की आस होगी, ताकि मध्यक्रम के बल्लेबाज खुलकर खेल सकें।
दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स का मौजूदा सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है लेकिन टीम को अपने पिछले मुकाबले में पहली हार का सामना करना पड़ा। कप्तान संजू सैमसन हार से काफी निराश दिखाई दिए थे और उनका ध्यान डेथ ओवरों में गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार का होगा।
आईपीएल पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक 26 मैच खेले गये हैं, जिसमें राजस्थान की टीम 15-11 से आगे है। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गये थे और दोनों ही टीमों ने उसमें से 1-1 जीत हासिल की थी।
IPL 2024 के 27वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, वी कविराप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज