इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) खेला जा रहा है, जिसमें 25 मार्च को खेले जाने वाले छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) की भिड़ंत होनी है। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों का यह सीजन का दूसरा मैच होगा। अपने पहले मैच में बेंगलुरु की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त मिली थी, जबकि पंजाब की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सीजन के पहले मैच में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन जैसे धाकड़ बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनसे दूसरे मुकाबले में रनों की उम्मीद होगी। वहीं, गेंदबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की आस होगी, ताकि बेंगलुरु के छोटे ग्राउंड में विपक्षी टीम ज्यादा रन ना बना पाए।
दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स को शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की अनुभवी जोड़ी से एक धमाकेदार शुरुआत की आस होगी। ये दोनों पहले मैच में ज्यादा बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए थे। हालाँकि, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं, जो टीम के लिए एक अच्छी खबर है। पीबीकेएस के गेंदबाज पहले मुकाबले में शानदार लय में दिखे थे और आरसीबी के खिलाफ भी उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
IPL 2024 के छठे मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, वी कविराप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी