IPL 2024 में 6 अप्रैल को सीजन का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच होगा। आरआर और आरसीबी के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा, जो राजस्थान की टीम का होम ग्राउंड भी है।
संजू सैमसन की अगुवाली राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अभी तक जबरदस्त रहा है और टीम ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। राजस्थान की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अभी तक अच्छा किया है और उसका प्रयास आरसीबी के खिलाफ भी इसे दोहराने का होगा। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की फॉर्म को छोड़ दें, तो अन्य ने मौका मिलने पर खुद को साबित किया है। गेंदबाजी विभाग में ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर की जोड़ी शुरूआती ओवरों में अच्छा कर रही है। वहीं, बीच में रविचंद्रन अश्विन रनों पर लगाम लगते हैं, जबकि युजवेरा चहल विकेट निकालने का काम कर रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। बल्लेबाजी में बड़े नाम फ्लॉप रहे हैं और गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा है। कप्तान फाफ डू प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन का बल्ला खामोश रहा है। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज की जमकर धुनाई हो रही है। आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी कमियों को सुधार कर अच्छा करना होगा, अन्यथा उसको आगे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अभी तक 30 मैच खेले गये हैं, जिसमें आरसीबी 15-12 से आगे है और 3 मैच रद्द हुए थे। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गये दोनों मैचों में आरसीबी ने जीत दर्ज की थी।
आईपीएल 2024 के 19वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान