Kolkata Knight Riders IPL record against Mumbai Indians at Wankhede Stadium: आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा, जो कि एमआई का होम ग्राउंड भी है। इस मैदान पर मुंबई की टीम का लीग में शानदार रिकॉर्ड है लेकिन घरेलू टीम के खिलाफ केकेआर का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है और आंकड़े आपको भी हैरानी में डाल सकते हैं।कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का हेड टू हेड रिकॉर्डआईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर 32 बार हो चुकी है। इस दौरान मुंबई की टीम का एकतरफा दबदबा देखने को मिला है, क्योंकि उसने कोलकाता की टीम को 22 बार शिकस्त दी है, जबकि सिर्फ 9 बार हार का स्वाद चखा है। हालाँकि, पिछले 5 मैचों में 3 बार कोलकाता ने बाजी मारी है।वानखेड़े के मैदान में आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का रिकॉर्डमुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस का सामना 10 बार किया है और टीम को 9 बार हार झेलनी पड़ी है। मुंबई की टीम के खिलाफ इस मैदान पर उसकी एकमात्र जीत साल 2012 में आई थी, तब से कोलकाता को हर बार निराशा का सामना करना पड़ा है। ऐसे में केकेआर के सामने आज जीत के सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी।आईपीएल 2024 के 51वें मैच के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड पर एक नजरमुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्विक देसाई, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुडकोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्टमौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस ने 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की है और उनका प्लेऑफ में जाना लगभग असंभव है, वहीं केकेआर ने 9 मैचों में 6 जीत हासिल की है और जीत के साथ दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेंगे। हालिया प्रदर्शन के आधार पर कोलकाता की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन वानखेड़े के मैदान में मुंबई टीम को हराना आसान नहीं होगा।