IPL 2024 के 25वें मुकाबले (MI vs RCB) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली और उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये। इसमें से एक रिकॉर्ड आईपीएल में RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेटों का भी है। बुमराह ने आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पारी में पांच विकेट लिए और इसी के साथ इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में टॉप पर पहुँच गए।
जसप्रीत बुमराह ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को तीसरे ही ओवर में सही साबित किया और आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को सस्ते में चलता किया। कोहली के बल्ले से सिर्फ 3 रन आये और वो बुमराह का पांचवीं बार शिकार बने।
इसके बाद, बुमराह ने पारी के अंतिम ओवरों में दो बार लगातार दो गेंदों में विकेट चटकाए। उन्होंने 17वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर फाफ डू प्लेसी (61) और महिपाल लोमरोर (0) को चलता किया। इसके बाद, 19वें ओवर में सौरव चौहान (0) और वी विजयकुमार (9) को पवेलियन की राह दिखाते हुए पारी में पांच विकेट पूरे किये। बुमराह पहले ऐसे गेंदबाज भी बने, जिन्होंने आईपीएल में बेंगलुरु की टीम के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया।
आईपीएल में RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
RCB की टीम को हमेशा ही मजबूत बल्लेबाजी के लिए मशहूर रही है और इस टीम के खिलाफ विकेट लेना आसान नहीं रहा है। आईपीएल में बेंगलुरु की टीम के खिलाफ अभी तक सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा और संदीप शर्मा ने हासिल किये थे। इन दोनों ने 26-26 विकेट चटकाए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह अब इनसे आगे निकल गए हैं। बुमराह ने अपने पंजे के दौरान जैसे ही तीन विकेट लिए, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुँच गए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आरसीबी के खिलाफ अभी तक 29 विकेट चटकाए हैं।
आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
29 - जसप्रीत बुमराह
26 - रविंद्र जडेजा / संदीप शर्मा
24 - सुनील नारेन
23 - आशीष नेहरा / हरभजन सिंह