IPL 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में RCB की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। हालाँकि, इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने मुश्किल समय में फॉर्म में वापसी की और अपनी टीम के लिए एक तूफानी अर्धशतक लगाते हुए अच्छी स्थिति में पहुँचाया और सिर्फ 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। पाटीदार मौजूदा सीजन में विराट कोहली के बाद आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए अर्धशतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा और शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसके बाद, बेंगलुरु की टीम के लिए डेब्यू कर रहे विल जैक्स का बल्ला भी खामोश रहा और वह भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुश्किल में दिख रही आरसीबी की पारी को कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर रजत पाटीदार ने संभालने का जिम्मा संभाला और आक्रामक अंदाज अपनाया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी की शुरुआत शानदार चौके के साथ की और इसके बाद मौका मिलने पर बड़े शॉट खेले। उन्होंने 25 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया लेकिन फिर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 12वें ओवर में 105 के स्कोर पर आउट हुए। उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनके और फाफ के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी हुई।
गौरतलब हो कि रजत पाटीदार का इस मुकाबले से आईपीएल 2024 में बल्ला खामोश रहा था और उनकी काफी आलोचना भी हो रही थी। उन्होंने शुरुआती पांच मुकाबलों की चार पारियों में सिर्फ 50 रन ही बनाये थे लेकिन आज उन्होंने शानदार लय दिखाई और जबरदस्त पारी खेली। आरसीबी को उनसे आगामी मुकाबलों में भी ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी।