MI vs RCB: रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में बनाया छक्कों का बड़ा कीर्तिमान, T20 में विराट कोहली के बाद जबरदस्त कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय

RCB के खिलाफ मैच के दौरान शॉट खेलते हुए रोहित शर्मा (PIC: BCCI)
RCB के खिलाफ मैच के दौरान शॉट खेलते हुए रोहित शर्मा (PIC: BCCI)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सफ़ेद गेंद के फॉर्मेट में जबरदस्त खिलाड़ी माना जाता है और इस धाकड़ बल्लेबाज ने T20 फॉर्मेट में भी काफी सफलता हासिल की है। मौजूदा समय में रोहित IPL 2024 खेलने में व्यस्त हैं और 11 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच (MI vs RCB) के दौरान उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया। हिटमैन ने सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलते हुए वानखेड़े के मैदान पर 100 छक्के पूरे कर लिए हैं और वो एक स्टेडियम में खेलते हुए T20 फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले विराट कोहली के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बहुत बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन 24 गेंदों में 38 रन बनाकर इशान किशन का शतकीय साझेदारी में अच्छा साथ दिया। अपनी पारी के दौरान रोहित ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। इन तीन छक्कों की मदद से ही रोहित ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में T20 फॉर्मेट में खेलते हुए 100 छक्के पूरे किये। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर के दौरान वानखेड़े में खेले गए 82वें T20 में 100 छक्कों का आंकड़ा हासिल किया।

विराट कोहली के नाम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्ज हैं 100 से ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा से पहले एक ही स्टेडियम में खेलते हुए T20 फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक छक्के लगाने का कारनामा सिर्फ विराट कोहली ने किया था। कोहली के नाम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 132 छक्के दर्ज हैं और वह अभी तक एक स्टेडियम में ऐसा कारनामा करने एकमात्र भारतीय थे लेकिन अब रोहित का नाम भी उनके साथ जुड़ गया है।

गौरतलब हो कि रोहित शर्मा के पास आगामी मुकाबलों में T20 फॉर्मेट में छक्कों से जुड़ा एक और बड़ा कारनामा अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। अभी तक किसी भी भारतीय ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 500 छक्कों का आंकड़ा पूरा नहीं किया है लेकिन रोहित जल्द ही ऐसा कर सकते हैं। उनके नाम 497 छक्के दर्ज हैं और सिर्फ तीन छक्के लगाते ही वह 500 छक्कों की उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन जायेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now