MI vs RCB: ‘शाबाश DK वर्ल्ड कप खेलना है अभी...,’ रोहित शर्मा की दिनेश कार्तिक को लेकर टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर मचा तहलका

Neeraj
रोहित शर्मा और इशान किशन (PC: Twitter)
रोहित शर्मा और इशान किशन (PC: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का रोमांच जारी है और आज 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) से हो रही है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 196/8 का स्कोर खड़ा किया है। आरसीबी की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जबरदस्त लय में दिखे। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को T20 World Cup 2024 में खेलने को लेकर दिनेश कार्तिक के मजे लेते हुए देखा गया। रोहित मुंबई इंडियंस की टीम में हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज कार्तिक ने मुंबई के खिलाफ 23 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जमाये। उन्होंने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया।

वहीं, दिनेश कार्तिक जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उसी दौरान रोहित शर्मा उनके मजे लेते नजर आये। स्टंप माइक द्वारा रिकॉर्ड हुई बातचीत में रोहित को डीके से कहते हुए सुना गया कि शाबाश डीके, वर्ल्ड कप खेलना है अभी। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

वीडियो पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं। आइये इनमें से कुछ पर नजर डालें:

(कैप्टन ने डीके की जगह पक्की कर दी।)

(हिटमैन की तरफ से शानदार जेस्चर।)

(दिनेश कार्तिक: निश्चित रूप से मैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हूं।)

गौरतलब हो कि रोहित अक्सर मैदान के अंदर और बाहर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती मजाक करते हुए नजर आते हैं और फैंस को भी उनका यह अंदाज काफी पसंद है। वहीं, दिनेश कार्तिक मौजूदा सीजन में अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होनें छह मैचों में 71.50 की औसत और 190.67 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाये हैं।

कार्तिक जिस तरह से 17वें सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं, उसकी वजह से कई फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि शायद डीके एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जो जून में अमेरिका और यूसए में खेला जाना है।

इससे पहले आईपीएल 2022 में भी कार्तिक अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर उस साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। हालाँकि, टूर्नामेंट में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now