Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने मुंबई के सामने जीत के लिए 174 रनों का टारगेट रखा है। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला, खासकर नमन धीर के घटिया प्रदर्शन की वजह से फैंस ज्यादा गुस्से में नजर आये। नमन को सीजन में कई मुकाबले खेलने को मिल चुके हैं लेकिन वह लगातार फ्लॉप हुए हैं।
आज के मैच में नमन धीर ने 9 गेंदों का सामना किया और शून्य पर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें अपना शिकार बनाया। हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट की ओर से नमन को लगातार मौके मिले, लेकिन उन्होंने इनका फायदा नहीं उठाया।
राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेले मैच में नमन गोल्डन डक का शिकार हुए थे, जबकि केकेआर के खिलाफ खेले मैच में भी वो सिर्फ 11 रन ही बना पाए थे। नमन धीर के खराब प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
नमन धीर को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(आईपीएल की सबसे खराब बल्लेबाजी आज, नमन धीर।)
(नमन धीर आज के मैन ऑफ द मैच हैं। भाई बल्लेबाजी करने आए, 9 गेंदों का सामना किया और एक भी रन बनाए बिना ड्रेसिंग रूम में वापस लौट गए।)
(यह अटपटा लग सकता है लेकिन नमन धीर का सूर्यकुमार यादव से ऊपर तीसरे नंबर पर आना बेहद बेवकूफी भरा फैसला था। पता नहीं मुंबई इंडियंस प्रबंधन में क्या खराबी है।)
(नमन धीर क्या बेवकूफ है, उसने 9 गेंदें बर्बाद कर दी।)
(नमन धीर के प्रति मुंबई की दीवानगी की कीमत एक और हार।)
(वाह नमन धीर 9 गेंद में 0 रन, क्या पारी है।)
(ये भी हारेगी MI लिख के लो, किसी को बैटिंग ही नहीं आती है। नमन धीर एक धोखेबाज है, वह नहीं जानता कि कैसे खेलना है।)
गौरतबल हो कि नमन धीर के अलावा रोहित शर्मा और इशान किशन ने भी अपने लचर प्रदर्शन के जरिये फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा। इशान ने 7 गेंदों में 9 रन बनाये, जबकि हिटमैन सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मुकाबले में हार मिलने के बाद, मुंबई इंडियंस की टीम मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी।