कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 (IPL) के ऑक्शन के दौरान दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को काफी महंगे दाम में खरीदा था। स्टार्क के लिए केकेआर ने जमकर बोली लगाई थी और इसी वजह से स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 में सिर्फ एक गेंद फेंकने के लिए इतने रुपए मिलेंगे, जो पाकिस्तान सुपर लीग में किसी खिलाड़ी की पूरी साल भर की कमाई से भी ज्यादा है।
मिचेल स्टार्क की अगर बात करें तो वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। मिचेल स्टार्क इससे पहले 2014 और 2015 में आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद से उन्होंने आईपीएल में नहीं खेला था और अब एक बार फिर वापसी कर रहे हैं।
मिचेल स्टार्क को एक गेंद फेंकने के लिए मिलेंगे 7.3 लाख रुपए
अब अगर हम मिचेल स्टार्क को मिले इन पैसों को हर मैच के लिहाज से ब्रेक करें तो उन्हें लीग स्टेज के दौरान हर एक मैच के लिए 1.76 करोड़ रुपए मिलेंगे। यानि अगर लीग स्टेज में स्टार्क पूरे 14 मैच खेलते हैं तो फिर उनके एक मैच की कीमत 1.76 करोड़ रुपए होगी। टी20 में गेंदबाज को एक मैच में चार ओवर ही डालने की इजाजत होती है। ऐसे में अगर मिचेल स्टार्क अपने कोटे का पूरा ओवर डालते भी हैं, तब भी उन्हें हर एक गेंद डालने के लिए 7.3 लाख रुपए मिलेंगे। पाकिस्तान सुपर लीग में कई सारे खिलाड़ियों की पूरे साल की कमाई भी इतनी नहीं होती है, जितनी स्टार्क को आईपीएल में सिर्फ एक गेंद फेंकने के लिए मिलेंगे।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने कहा है कि मिचेल स्टार्क एक्स फैक्टर गेंदबाज हैं और वो टीम के गेंदबाजी अटैक को लीड करेंगे। उन्होंने कहा था कि स्टार्क की वजह से टीम के बाकी गेंदबाजों को काफी फायदा होगा।