MS Dhoni Bowling in Nets before RCB Match : आईपीएल 2024 में 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इसी वजह से ये मुकाबला काफी अहम हो गया है। वहीं इस बड़े मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कि क्या एम एस धोनी आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे?
चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी दोनों का लीग स्टेज में अब एक ही मैच बचा है। ये दोनों टीमें 18 मई को एक दूसरे के साथ आपस में भिड़ेंगी और वो मैच एक लिहाज से आरसीबी के लिए नॉकआउट मैच होगा। उस मुकाबले में टीम को ना केवल सीएसके को हराना होगा बल्कि जीत का अंतर भी ज्यादा रखना होगा। अगर टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो उन्हें कम से कम 18 रनों से जीत हासिल करनी होगी और अगर बाद में बल्लेबाजी की तो 180 रन के टार्गेट को 18.1 ओवर में चेज करना होगा। अगर ऐसा होता है तो आरसीबी का नेट रन रेट सीएसके से बेहतर हो जाएगा और वो प्लेऑफ में चले जाएंगे। ऐसी स्थिति में सीएसके बाहर हो जाएगी।
एम एस धोनी ने नेट्स में की गेंदबाजी की प्रैक्टिस
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो फिर वो प्लेऑफ में चले जाएंगे। दोनों ही टीमें इस वक्त तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान एम एस धोनी ने नेट्स में गेंदबाजी की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आरसीबी और सीएसके मैच के दौरान बेंगलुरु में बारिश हो सकती है। अगर बारिश की वजह से मैच धुला तो फिर सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। उनके 14 अंक हैं और एक प्वॉइंट मिलने पर उनके 15 प्वॉइंट हो जाएंगे। जबकि आरसीबी के 12 प्वॉइंट हैं और एक प्वॉइंट मिलने पर उनके 13 ही अंक होंगे।