IPL 2024: मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, हिटमैन को लेकर कही खास बात

हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में रिप्लेस किया है (PIC: AFP)
हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में रिप्लेस किया है (PIC: AFP)

IPL 2024 की शुरुआत से पहले पांच बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का नया कप्तान बनाया था। फ्रेंजाइजी के इस फैसले से फैंस काफी आहत हुए थे। अब आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत से चंद दिन पहले मुंबई टीम के नए कप्तान हार्दिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और उन्होंने पहली बार रोहित को लेकर बयान दिया है।

मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा को लेकर कहा, ‘सबसे पहली बात इसमें कोई बड़ा अंतर नहीं होगा, क्योंकि वो यहां मेरी मदद के लिए हैं यदि मुझे मदद की जरूरत होगी। रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान भी हैं। मुंबई इंडियंस ने जो कुछ भी हासिल किया है, वो उनके अंडर में हासिल किया है। मैं बस उसी को आगे लेकर चलूंगा। मैंने अपना पूरा करियर उनके अंडर में ही खेला है। मै जानता हूं उनका पूरा समर्थन रहेगा। यहां कुछ अजीब या अलग नहीं होने वाला है। यह एक अच्छा अनुभव रहेगा।’

हार्दिक पांड्या की बातों से साफ है कि वह आगामी सीजन में रोहित शर्मा के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं। हार्दिक ने रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा हुए फैंस पर भी बयान दिया है।

ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं फैंस की भावना का सम्मान करता हूं। हम खेल पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। जिन चीजों पर मैं नियंत्रण कर सकता हूं, उन पर ही ध्यान लगाता हूं। जिस पर मेरा नियंत्रण नहीं होता, उस पर मैं ध्यान नहीं लगाता। मैं फैंस का आभारी हूं वह जो कहते हैं उन्हें कहने का पूरा अधिकार है। मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं। हम अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’

Quick Links

App download animated image Get the free App now