Mumbai Indians Playoffs Scenario : मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से उनके प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियंस का अब प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल है लेकिन अभी तक वो पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं और अभी भी बाहर से उनके पास एक मौका है।
प्वॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस की स्थिति
मुंबई इंडियंस की टीम अभी प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। टीम ने अभी तक 10 में से सिर्फ 3 ही मैच जीते हैं, जबकि 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से मुंबई इंडियंस की स्थिति प्वॉइंट्स टेबल में ज्यादा अच्छी नहीं है। उनके और आरसीबी के अंक बराबर ही हैं लेकिन मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट थोड़ा अच्छा है और इसी वजह से वो आरसीबी से आगे हैं।
मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में जाने का समीकरण
मुंबई इंडियंस को अगर प्लेऑफ में जाना है तो सबसे पहले उन्हें अपने बचे हुए सारे ही मैच जीतने होंगे। टीम के अब चार मैच बचे हैं और इनमें से अगर वो एक भी मुकाबला हारते हैं तो फिर उनका सफर वहीं पर समाप्त हो जाएगा। मुंबई इंडियंस को अभी कोलकाता के साथ दो बार, एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद और एक मैच लखनऊ सुपर जायंटस के साथ खेलना है।
अगर टीम अपने सभी मैच जीतती है तो उनके 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस को यही दुआ करनी होगी कि राजस्थान रॉयल्स अपने सारे मैच जीते और टॉप पर फिनिश करे। जबकि केकेआर दूसरे पायदान पर रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने बचे हुए सभी मैचों में हार मिले। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी अगर अपने बचे हुए पांच मैचों में से चार मैच हार जाते हैं तो फिर एमआई के पास मौका रहेगा कि वो 14 अंक के साथ प्लेऑफ में चले जाएं। हालांकि ऐसा होना काफी मुश्किल है क्योंकि मुंबई का दो मैच तो सिर्फ केकेआर के साथ है। अगर वो केकेआर को दोनों मैचों में हराते हैं तब भी उनके चांस नहीं रहेंगे।