आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से हो रही है। एमआई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में हुए टॉस को मेजबान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। मुंबई टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया है जबकि चेन्नई टीम में एक अहम बदलाव हुआ है। महीश तीक्षणा के स्थान पर मथीसा पथिराना को जगह मिली है।
टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे क्योंकि ओस का असर देखने को मिलेगा। पिच काफी सही है और बहुत रन बनने की उम्मीद है। ओस 10 ओवर के बाद भरपूर मात्रा में आयेगी। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।'
टॉस के बाद मेहमान टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, 'हम भी पहले गेंदबाजी करते हैं लेकिन यह हमारे बस में नहीं है। हमें तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जो टीम अच्छा खेलेगी वो जीतेगी। पथिराना टीम में वापस आये हैं और तीक्षणा बाहर गए हैं, यही एक बदलाव हमारी टीम में हुआ है।'
IPL 2024 के 30वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोट्ज़ी, आकाश मधवाल।
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविन्द्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, मुस्ताफिजुर रहमान।
आईपीएल के एल क्लासिको मुकाबले में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक 36 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा 20 मैच MI ने और 16 मुकाबले CSK ने जीते है। वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान टीम का पलड़ा भारी है यहाँ हुए 11 मुकाबलों में मुंबई ने 7 में जीत प्राप्त की है।