IPL 2024 के 25वें मुकाबले (MI vs RCB) में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 196/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने 15.3 ओवर में ही 199/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस की तरफ से इशान किशन (Ishan Kishan) और Suryakumar Yadav ने जबरदस्त अर्धशतक लगाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उसके दो बड़े बल्लेबाज शुरूआती ओवरों में ही पवेलियन लौट गए। मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली को तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने चलता किया और वह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। आरसीबी के लिए डेब्यू मुकाबला खेल रहे विल जैक्स भी खास कमाल नहीं कर पाए और चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर 6 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
मुश्किल में दिख रही बेंगलुरु की पारी को कप्तान फाफ डू प्लेसी और रजत पाटीदार ने संभाला। इन दोनों ने 12वें ओवर में स्कोर को 100 के पार पहुँचाया और तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 82 रनों की अहम साझेदारी की। पाटीदार ने 25 गेंदों में अर्धशतक जमाया लेकिन फिर 12वें ओवर में 105 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 26 गेंदों में 50 रन बनाये, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे।
ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 13वें ओवर में डक पर आउट हुए। फाफ डू प्लेसी ने एक जुझारू पारी खेली और 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आरसीबी ने 17वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन फाफ 40 गेंदों में 61 रन बनाकर इसी ओवर में चलते बने।
महिपाल लोमरोर (0), सौरव चौहान (9) और वी विजयकुमार (0) जल्दी-जल्दी आउट हो गए लेकिन अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक का धमाका देखने को मिला। कार्तिक ने सिर्फ 23 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाते हुए नाबाद 53 रन बनाये। उनकी पारी की बदौलत ही टीम 190 का स्कोर पार करने में सफल रही। मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए और आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज भी बने।
इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की पारियों से मुंबई इंडियंस को मिली आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को इशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई। मुंबई की टीम ने पांचवें ओवर में 50 रन पूरे किये और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 72 रन बनाये। इन दोनों के बीच 101 रनों की साझेदारी को नौवें ओवर में आकाश दीप ने तोड़ा और इशान 34 गेंदों में 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन 24 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया।
इन दोनों के आउट होने के बाद, सूर्यकुमार यादव का धुआंधार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला, जिन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में मुंबई इंडियंस के लिए संयुक्त रूप से आईपीएल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया। सूर्यकुमार ने 19 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। उनका विकेट 14वें ओवर में 176 के स्कोर पर गिरा।
यहाँ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों में नाबाद 21 और तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाकर अपनी टीम को 16वें ओवर में एकतरफा जीत दिला दी। आरसीबी की तरफ से आकाश दीप, वी विजयकुमार और विल जैक्स को एक-एक विकेट मिला।