Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, 55th Match: मुंबई में खेले गए आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से हराकर सीजन में जीत का चौका लगाया। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 173/8 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई की टीम ने 17.2 ओवर में 174/3 का स्कोर बनाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद को ट्रैविस हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ तेज शुरुआत दिलाई और टीम ने पांचवें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। इस साझेदारी का अंत छठे ओवर में 56 के स्कोर पर हुआ और अभिषेक 16 गेंदों में 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। कई मैचों के बाद वापसी करने वाले मयंक अग्रवाल फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर डेब्यूटांट अंशुल कम्बोज की गेंद पर बोल्ड हो गए। हेड को एक बार नो बॉल पर आउट होकर जीवनदान मिला था लेकिन वह इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और 30 गेंदों में 48 रन बनाकर 11वें ओवर में 90 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
यहाँ से सनराइज़र्स हैदराबाद को दो बड़े झटके जल्दी-जल्दी लगे। नितीश कुमार रेड्डी (20) और हेनरिक क्लासेन (2) सस्ते में आउट हो गए। शाहबाज अहमद ने 10 रनों की पारी खेली। वहीं, मार्को जानसेन ने 17 रन का योगदान दिया। आखिरी में कप्तान पैट कमिंस ने जबरदस्त शॉट खेले और हैदराबाद की टीम ने 19वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार किया। कमिंस 17 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर सनवीर सिंह ने नाबाद 8 रन बनाये। मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट झटके।
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की साझेदारी ने मुंबई इंडियंस की राह आसान बनाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत तेज हुई लेकिन ज्यादा बड़ी नहीं हो पाई और इशान किशन 7 गेंदों में 9 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में 26 के स्कोर पर चलते बने। रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हुए। पांचवें ओवर में टीम को 31 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा और नमन धीर अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
यहाँ से मुंबई इंडियंस की लड़खड़ती पारी को सूर्यकुमार यादव का सहारा मिला, जिन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाने का काम किया। इन दोनों ने पहले स्कोर को 100 और फिर 150 के पार पहुँचाया। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 102 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली और छक्के के साथ मैच खत्म किया। उनके और तिलक वर्मा (37*) के बीच चौथे विकेट के लिए 79 गेंदों में 143 रनों की अविजित साझेदारी देखने को मिली। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मार्को जानसेन ने एक-एक विकेट हासिल किया।