Mustafizur Rahman CSK : पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 के दौरान एक अच्छी खबर सामने आई है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का एनओसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक दिन के लिए बढ़ा दिया है और अब वो आईपीएल में 1 मई तक मुकाबले खेल पाएंगे। मुस्तफिजुर रहमान को जल्द बांग्लादेश लौटना था लेकिन सीएसके के कहने पर उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच तक खेलने की इजाजत दे दी गई है।
दरअसल मुस्तफिजुर रहमान को पहले 30 अप्रैल तक के लिए ही एनओसी जारी किया गया था। हालांकि अब बांग्लादेश बोर्ड ने उन्हें एक और दिन भारत में रुकने की इजाजत दे दी है। इसी वजह से मुस्तफिजुर रहमान अब अपनी फ्रेंचाइजी के लिए एक और मुकाबला खेल पाएंगे।
मुस्तफिजुर रहमान 1 मई तक इंडिया में रुकेंगे - बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
क्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक ऑफिशियल ने बताया,
मुस्तफिजुर रहमान को 30 अप्रैल के बाद वापस बांग्लादेश लौटना था लेकिन अब उन्हें 1 मई तक रुकने की इजाजत दे दी गई है। उनके 2 मई तक बांग्लादेश लौटने की संभावना है, जिसके बाद वो जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 से 12 मई तक होने वाले टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे। इसके बाद हम उन्हें आईपीएल मैचों के लिए रिलीज नहीं करेंगे, क्योंकि हम चाहते हैं कि वो टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ दिनों का रेस्ट लें, ताकि पूरी तरह से तरोताजा रहें।
मुस्तफिजुर रहमान का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अभी तक काफी अच्छा रहा है। वो पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं। अभी तक वो 5 मैचों में 10 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और चार विकेट लेकर टीम को मैच जिताया था। ऐसे में उनकी कमी टीम को काफी खल सकती है। मुस्तफिजुर रहमान कुछ दिनों पहले भी वीजा प्रक्रिया के लिए बांग्लादेश गए थे।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन जून में होना है। इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। बांग्लादेश टीम भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।