Kl Rahul vs Sanjiv Goenka: लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस करारी हार से एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका काफी भड़के हुए नजर आये थे और मैच खत्म होने के तुरंत बाद कैमरों और फैंस के सामने वह अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल पर गुस्सा निकालते देखे गए थे।
हालाँकि, एक भारतीय खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार देखकर फैंस काफी गुस्से में नजर आये और उन्होंने सोशल मीडिया पर गोयनका की क्लास लगाते हुए, इसकी कड़ी निंदा भी की। यह विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आईं हैं कि राहुल मौजूदा सीजन के शेष दो मैचों में कप्तानी करते नहीं दिखेंगे और आईपीएल 2025 के लिए उन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन भी नहीं किया जायेगा।
नवीन उल हक अपने कप्तान केएल राहुल के समर्थन में उतरे
इस विवाद के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में नवीन ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल के साथ नजर आ रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कैप्शन में एक ब्लैक हार्ट वाला इमोजी भी लगाया है।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हुए मुकाबले के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान केएल राहुल काफी निराश नजर आये थे और कहा था कि ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी देखने के बाद उनके पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं।
उन्होंने कहा था, "मेरे पास शब्द कम पड़ गए हैं। हमने टीवी पर उस तरह की बल्लेबाजी देखी है, लेकिन यह अवास्तविक बल्लेबाजी है। ऐसा लग रहा था जैसे सब कुछ बल्ले के बीच में लग रहा हो। उन्होंने अपने छक्के मारने के कौशल पर कड़ी मेहनत की है। उन्होंने हमें यह जानने का मौका नहीं दिया कि दूसरी पारी में पिच ने कैसे खेला। उन्हें रोकना कठिन था क्योंकि दोनों ने पहली गेंद से ही हमारे गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू दिया था।"
गौरतलब हो कि लखनऊ सुपर जायंट्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। इसके लिए अब उसे अपने बाकी दो लीग मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। लखनऊ की टीम को अब अपना अगला मुकाबला 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।