KL Rahul To Be Sacked As Captain By LSG: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10वें ओवर में मिली करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को टीम के मालिक संजीव गोयनका से फटकार पड़ी थी। सोशल मीडिया पर उनके बीच हुई बहस का वीडियो चर्चा का विषय बना। क्रिकेट जगत से अलग-अलग राय सभी ने दी जबकि फैन्स ने केएल राहुल के सपोर्ट में सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी। हालांकि दोनों के बीच में क्या बहस हुई इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान अभी सामने ने नहीं आया है लेकिन पीटीआई की खबर के अनुसार केएल राहुल की कप्तानी पर गाज गिर सकती है।
केएल राहुल को कप्तानी से निकाला जायेगा - रिपोर्ट्स
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट्स के अनुसार यह मालूम हुआ है कि केएल राहुल को आईपीएल 2024 के बाकी बचे दो मैचों के लिए कप्तानी से हटाया जा सकता है। साथ ही अगले सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में उन्हें रिटेन भी नहीं किया जायेगा। पीटीआई को आईपीएल के एक गुप्त सूत्र ने बताया कि, 'दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ का मैच है जिसमें अभी 5 दिनों का समय बाकी है। फिलहाल उनकी कप्तानी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन यह समझा जाता है कि अगर राहुल बाकी दो मैचों में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं, तो टीम प्रबंधन को कोई आपत्ति नहीं होगी।'
इस बयान के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि केएल राहुल को परोक्ष रूप से कप्तानी की जिम्मेदारी से हटाया जा रहा है। दूसरी रिपोर्ट के अनुसार उन्हें आगामी आईपीएल 2025 में भी टीम द्वारा रिटेन नहीं किया जायेगा। बता दें कि लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने केएल राहुल को 2022 में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। उन्हें पहले सीजन से ही कप्तान बनाया था आईपीएल 2022 में एलएसजी ने प्लेऑफ्स तक का सफ़र तय किया। दूसरे सीजन में राहुल चोट के चलते बीच में ही बाहर हो गए लेकिन फिर भी टीम अंतिम चार में पहुंची लेकिन अब 17वें सीजन में टीम का प्लेऑफ्स में पहुँचाना मुश्किल लग रहा है। एसआरएच के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के मालिक का गुस्सा होना काफी कुछ बयां कर रहा है।