IPL 2024: मिचेल स्टार्क का जिक्र करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के नितीश राणा ने दी बड़ी प्रतिकिया, पिछले सीजन की खास कमी का किया जिक्र 

IPL 2023 में नितीश राणा ने केकेआर की कप्तानी की थी
IPL 2023 में नितीश राणा ने केकेआर की कप्तानी की थी

IPL 2024 में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी नजर आएंगे और वह कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा हैं। स्टार्क के आने से कोलकाता नाइटराइडर्स के नितीश राणा को लगता है कि उनकी टीम की एक खास कमी पूरी हो जाएगी। राणा ने कहा कि उनकी टीम को पिछले सीजन एक अच्छे डेथ गेंदबाज की कमी खली थी लेकिन स्टार्क उसको पूरा करने में सक्षम हैं।

मिचेल स्टार्क ने लम्बे समय बाद आईपीएल के ऑक्शन में अपना नाम भेजा था और उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों में जबरदस्त होड़ देखने को मिली। कोलकाता नाइटराइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ की बड़ी धनराशि खर्च करते हुए खरीदा और इस गेंदबाज को ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भी बना दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने आईपीएल में अभी तक 27 मुकाबले खेले हैं और 7.17 के इकॉनमी रेट से 34 विकेट हासिल किये हैं।

केकेआर अनप्लग्ड पर बोलते हुए, नितीश राणा ने कहा,

मैं उत्साहित हूं क्योंकि हमारे कप्तान वापस आ गए हैं। जीजी भाई भी वापस आ गए हैं। पिछले साल एक कप्तान के रूप में मुझे लगा कि कहीं न कहीं हमें डेथ ओवरों के गेंदबाज की कमी खल रही है और इस खालीपन को मिचेल स्टार्क ने भर दिया है।

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह नितीश राणा को कमान सौंपी गई लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। केकेआर ने 14 में से 6 मुकाबले जीते और सीजन का अंत सातवें स्थान पर किया था।

हालाँकि, इस बार अय्यर भी उपलब्ध हैं। वहीं, फ्रेंचाइजी ने दो बार खिताब दिलाने वाले अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को भी अपने साथ जोड़ा है। गंभीर को टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। केकेआर के फैंस उम्मीद लगाए होंगे कि गंभीर के आने से टीम के प्रदर्शन में सुधार होगा और लम्बे समय से चले आ रहे खिताबी सूखे का अंत होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now