आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वहीं, आगामी सीजन से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा फैसला लेते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया है। लखनऊ का साथ छोड़ते ही गौतम गंभीर ने अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ने का ऐलान कर दिया है। गंभीर अब इस टीम में बतौर मेंटर काम करेंगे। वहीं गंभीर के टीम के साथ जुड़ने की खबर सामने आने के बाद केकेआर के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल 2023 में टीम की कप्तानी करने वाले नितीश राणा (Nitish Rana) ने खुशी जाहिर की।
नितीश राणा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से गौतम गंभीर के केकेआर से जुड़ने पर कहा, "बचपन से क्रिकेट देखते हुए मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं अपने प्रेरक गौतम गंभीर भाई के साथ एक जर्सी पहन कर मैदान शेयर करूंगा। अब मेंटर के रूप में उनका केकेआर के साथ जुड़ना किसी सपने का सच होने से कम नहीं है। उनके नेतृत्व ने गौरव बढ़ाया है और मैं उनके मार्गदर्शन में सीखने और आगे बढ़ने का इंतजार नहीं कर सकता। यह एक अविश्वसनीय यात्रा की शुरुआत है।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नितीश राणा ने ही संभाली थी। नितीश को कप्तानी तब मिली थी जब टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। नितीश की कप्तानी में केकेआर की ओर से रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर ने कमाल की पारियां भी खेली थी। हालांकि उनकी टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी।
अब गंभीर के आने के बाद उम्मीद यही है कि आईपीएल 2024 में केकेआर का सफर कमाल का रहेगा। केकेआर उनकी अगुवाई में ही दो बार चैंपियन बनी थी।