IPL 2024: पंजाब किंग्स के प्रदर्शन को लेकर मालकिन प्रीति जिंटा की आई प्रतिक्रिया, करीबी मैचों का जिक्र करते हुए कही बड़ी बात

प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स पर दिया बड़ा बयान (Photo Courtesy: Twitter)
प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स पर दिया बड़ा बयान (Photo Courtesy: Twitter)

Preity Zinta on Punjab Kings performance: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था। पंजाब किंग्स का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में अब तक औसत रहा है। टीम 11 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज कर सकी है, जबकि 7 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स के प्रदर्शन से टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी खुश नहीं हैं। उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी।

बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर फैंस के साथ जुड़ीं और उनके सवालों का जवाब दिया। इसी दौरान एक फैन ने प्रीति जिंटा से पंजाब किंग्स के इस साल के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया।

फैन के सवाल का जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने कहा, ‘निश्चित तौर पर, मैं ज्यादा खुश नहीं हूं। हम चार मैच आखिरी गेंद पर हारे। हमने अपने कप्तान को चोट के कारण खोया। कुछ मुकाबले धमाकेदार थे जबकि कुछ उम्मीद के मुताबिक नहीं थे। हम भविष्य में तभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे जब हम अपने घरेलू मैच जीतेंगे। हर मुश्किल वक्त में हमारा सपोर्ट करने के लिए हमारे फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद।’

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाज मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खास तौर पर अनकैप्ड भारतीय शंशाक सिंह और आशुतोष शर्मा ने बल्ले से काफी अच्छा किया और कुछ जबरदस्त पारियां खेली। ऐसे में टीम अब यही चाहेगी कि आने वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करे ताकि प्लेऑफ में जाने के लिए रेस में बनी रहे।

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स को अभी 3 मुकाबले लीग फेज में और खेलने हैं। टीम को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलना है। इसके बाद पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। वहीं, आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब किंग्स आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है। फिलहाल पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल पर 8 अंक के साथ 8वें नंबर पर मौजूद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now