RCB vs CSK मैच में बारिश होने पर क्या होगा बदलाव? जानिए आरसीबी के 5 से 20 ओवर तक का पूरा समीकरण

RCB और CSK के बीच प्लेऑफ की लड़ाई तेज (Photo Credit - IPLT20)
RCB और CSK के बीच प्लेऑफ की लड़ाई तेज (Photo Credit - IPLT20)

RCB Playoffs Scenario After Rain Threat : आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में तीन टीमें पहुंच चुकी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। हालांकि चौथी टीम कौन होगी, इसका फैसला अभी नहीं हो पाया है। इसके लिए सीएसके और आरसीबी के बीच लड़ाई है। इनमें से जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ में चली जाएगी। इसी वजह से ये इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा मैच माना जा रहा है। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में अगर बरसात होती है तो फिर आरसीबी के लिए क्या समीकरण बनेंगे, उसके बारे में हम आपको डिटेल से बताते हैं।

आरसीबी को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो फिर ना केवल सीएसके को हराना होगा बल्कि जीत का अंतर भी ज्यादा रखना होगा। अगर टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो उन्हें कम से कम 18 रनों से जीत हासिल करनी होगी और अगर बाद में बल्लेबाजी की तो 180 रन के टार्गेट को 18.1 ओवर में चेज करना होगा। हालांकि फैंस के मन में सवाल है कि अगर बारिश हो गई तब क्या स्थिति बनेगी।

पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी का समीकरण

अगर बारिश की वजह से 19 ओवरों का मैच होता है तो आरसीबी को 200 रन बनाकर सीएसके को 182 पर रोकना होगा। 18 ओवरों के मैच में 190 रन बनाकर 172 पर रोकना होगा। इसी तरह 10 ओवर का मैच होने पर आरसीबी को 130 रन बनाकर सीएसके को 112 रन पर रोकना होगा। अगर 5 ओवरों का मैच होता है तो फिर आरसीबी को 80 रन बनाने होंगे और सीएसके को 62 रन पर रोकना होगा।

आरसीबी का पूरा समीकरण
आरसीबी का पूरा समीकरण

दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए आरसीबी का समीकरण

अगर आरसीबी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है तो फिर 18.1 ओवर में 201 रन चेज करने होंगे। वहीं मैच अगर 19 ओवर का होता है तो फिर 17.1 ओवर में 201 रन चेज करने होंगे। 18 ओवरों के मैच में 16.1 ओवर में 191 रन चेज करने होंगे। अगर 15 ओवरों का मैच होता है तो फिर 13.1 ओवर में 171 रन चेज करने होंगे। 10 ओवरों के मैच में आरसीबी को 8.1 ओवर में 131 रन चेज करने होंगे। 5 ओवरों के मैच में आरसीबी को 3.1 ओवर में 81 रन चेज करने होंगे।

दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए आरसीबी का समीकरण
दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए आरसीबी का समीकरण

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now