IPL Playoffs Scenario RCB : आईपीएल 2024 के लीग स्टेज का आखिरी हफ्ता चल रहा है लेकिन अभी भी प्लेऑफ की चारों टीमों का नाम नहीं तय हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफाई कर लिया है लेकिन दो स्पॉट अभी भी बचे हुए हैं। आरसीबी फैंस को उम्मीद है कि टीम अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाएगी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की हार से इसकी उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। अब प्लेऑफ के नए समीकरण बन गए है।
आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम इस वक्त छठे पायदान पर है। टीम के 13 मैचों में 12 अंक हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद चौथे और चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।
LSG की हार से RCB का रास्ता हुआ आसान
लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार से आरसीबी का रास्ता आसान हो गया है। अगर लखनऊ की टीम दिल्ली के खिलाफ मुकाबला जीत जाती तो फिर उनके 16 प्वॉइंट तक जाने के चांस रहते और ऐसी स्थिति में तब आरसीबी लगभग रेस से बाहर हो जाती। हालांकि अब लखनऊ की टीम इस हार के बाद लगभग बाहर हो गई है। अगर उन्हें प्लेऑफ में जाना है तो अपने बचे हुए एक मैच में काफी बड़ी जीत हासिल करनी होगी, जो संभव नहीं है।
आरसीबी को अपना अगला मैच सीएसके के साथ खेलना है, जो 18 मई को खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसके ही अंतिम-4 में जाने के आसार रहेंगे। सीएसके के 14 अंक हैं और आरसीबी के 12 हैं। अगर आरसीबी ने सीएसके को हरा दिया तो उनके भी 14 प्वॉइंट हो जाएंगे और तब बात नेट रन रेट पर आ जाएगी। आरसीबी का नेट रन रेट काफी बढ़िया है और अगर वो अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में भी अच्छे अंतर से जीतते हैं तो फिर उनकी दावेदारी काफी मजबूत हो जाएगी। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद अपने आखिरी दो मैच हारे या जीते, आरसीबी के ऊपर उसका असर नहीं पड़ेगा।