IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स अब भी प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार,  LSG की धमाकेदार जीत ने बिगाड़ा कई टीमों का गणित !

CSK अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है (Photo Credit - BCCI)
CSK अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है (Photo Credit - BCCI)

IPL 2024 Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच हुए मुकाबले के बाद प्लेऑफ की जंग और भी रोचक हो गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिस तरह से जीत हासिल की उसकी वजह से कई टीमों के प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स इस हार के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है।

सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच के बाद प्लेऑफ का पूरा समीकरण क्या है, आइए हम आपको बताते हैं।

प्वॉइंट्स टेबल में LSG और CSK की स्थिति

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया और इसके साथ ही वो प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर आ गए हैं। जबकि सीएसके की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है। वो अब पांचवें पायदान पर चले गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 अंक हो गए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के 8 ही अंक हैं।

आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति

CSK अभी भी है प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार

भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा और वो टॉप-4 से बाहर हो गए लेकिन इसके बावजूद टीम अभी भी पूरी तरह से प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 8 मैचों में से 4 जीते हैं और 4 हारे हैं। प्लेऑफ में जाने के लिए टीम को अपने बचे हुए 6 मैचों से 4 मैच जीतने होंगे और नेट रन रेट अच्छा रखना होगा। अगर टीम 5 मैच जीत जाती है तो फिर शक की कोई गुंजाइश नहीं रह जाएगी।

LSG की जीत ने बिगाड़ा गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का खेल

लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत से गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। गुजरात टाइटंस के 8 और मुंबई इंडियंस के 6 अंक हैं। गुजरात को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बचे हुए 6 मैचों से 5 मैच जीतने होंगे। जबकि मुंबई इंडियंस को भी 5 मैच जीतने होंगे और अपना नेट रन रेट भी अच्छा रखना होगा। चुंकि लखनऊ ने काफी बेहतरीन जीत हासिल की है तो उसकी वजह से उनका नेट रन रेट अच्छा हो गया है और उनके आगे जाने के चांस ज्यादा हैं। लखनऊ को केवल 3 ही मैच जीतने होंगे।

Quick Links