IPL 2024, RR vs DC : 9वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

आईपीएल (IPL 2024) का नौवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच गुरूवार, 28 मार्च को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जायेगा। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी। राजस्थान की नजरें लगातार जीत पर रहेंगी तो दिल्ली अपने आईपीएल अभियान में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुकाबला लगभग बराबरी का ही रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने जहाँ 14 में जीत दर्ज की है तो दिल्ली को 13 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहा है। यहाँ हुए दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबलों में राजस्थान ने 4 में जीत हासिल की है और 2 में दिल्ली को विजय प्राप्त हुई है।

संभावित एकादश

RR

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा।

DC

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई हॉप, ऋषभ पन्त (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा।

पिच और मौसम की जानकारी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर औसतन स्कोर 160 के करीब का रहा है। पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। लेकिन बड़ी बाउंड्री होने के चलते स्पिन गेंदबाज भी मैच में बने रहते हैं। पहले मैच में RR ने 193 रन बनाये थे, जिसके जवाब में लखनऊ 173 रन बना पाई थी। मौसम की बात करें तो जयपुर में तापमान 34-35 डिग्री तक रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 22-23 रहने वाला है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now