आईपीएल (IPL 2024) का चौथा मुकाबला रविवार, 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह मुकाबला आयोजित होगा। लखनऊ टीम (Lucknow Super Giants) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने के बाद मैदान पर अपनी वापसी करेंगे। जबकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर टीम की कमान संभालते हुए नजर आयेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक केवल 3 मुकाबले खेले गए, जिसमें 2 बार राजस्थान को जीत मिली है जबकि केवल एक मुकाबला लखनऊ टीम ने जीता है। पिछले साल जयपुर में हुए मुकाबले को लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 रनों से जीता था।
संभावित एकादश
RR
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन।
LSG
क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान, शमार जोसेफ।
पिच और मौसम की जानकारी
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में RR और LSG के बीच मुकाबला खेला जायेगा। इस मैदान पर औसतन स्कोर 160 के करीब का रहा है। पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। लेकिन बड़ी बाउंड्री होने के चलते स्पिन गेंदबाज भी मैच में बने रहते हैं। मौसम की बात करें तो जयपुर में तापमान 35 डिग्री तक रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 23 रहने वाला है। दोपहर में धुप और गर्मी से खिलाड़ियों को राहत शायद ही मिले।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। मुकाबला दोपहर 3:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।