IPL 2024: मुंबई इंडियंस में लसिथ मलिंगा जैसे एक्शन वाले गेंदबाज का डेब्यू, राजस्थान रॉयल्स में प्रमुख तेज गेंदबाज की हुई वापसी

हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन (Photo Courtesy: BCCI)
हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन (Photo Courtesy: BCCI)

RR vs MI Toss: आईपीएल 2024 का 38वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने फैसले को लेकर कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है और इसी वजह से हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। फ्रेंचाइजी के लिए 100वां मैच खेलना एक बहुत ही असली एहसास है, एमआई के साथ अपनी यात्रा शुरू की, मैं बहुत आभारी हूं। मुंबई की टीम में तीन बड़े बदलाव हुए हैं। आकाश मधवाल, रोमारियो शेफर्ड और श्रेयस गोपाल को बाहर किया गया है, जबकि डेब्यूटांट नुवान तुषारा, नेहाल वढेरा और पीयूष चावला को मौका दिया गया है।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि टॉस को लेकर हमारे पास थोड़ा अलग विचार था इसलिए यह ठीक है। आप टूर्नामेंट की प्रकृति को जानते हैं, यह बहुत लंबा टूर्नामेंट है, हमारे पास पांच दिन का ब्रेक था और हमने अपनी योजनाओं के बारे में चर्चा की, यह प्रणाली और प्रक्रिया के बारे में ध्यान केंद्रित करने के बारे में है। हमने यहां काफी मैच खेले हैं, हमें पता है कि विकेट कैसा बर्ताव करता है। राजस्थान की टीम में संदीप शर्मा की वापसी हुई है और कुलदीप सेन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

आईपीएल 2024 के 38वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान) रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, गेराल्ड कोट्ज़ी, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा सीजन में अभी तक अन्य टीमों की तुलना में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अभी तक औसत ही रहा है। मुंबई की टीम 7 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। राजस्थान की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, जबकि मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाये रखने से जीत के इरादे के साथ उतरेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications