आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले (RR vs RCB) में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) को 6 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 183/3 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.1 ओवर में 189/4 का स्कोर बनाया। राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो जोस बटलर (Jos Buttler) रहे, जिन्होंने अपने 100वें आईपीएल मैच में नाबाद शतक बनाकर अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसी की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में 53 रन जोड़े। इस जोड़ी ने आगे भी राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को सफल नहीं होने दिया और आईपीएल में छठी बार शतकीय साझेदारी का कारनामा किया। 14वें ओवर में कोहली और फाफ दोनों को जीवनदान मिला लेकिन इस ओवर की अंतिम गेंद पर फाफ आउट हो गए। उनके बल्ले से 33 गेंदों में 44 रन आये और वह 125 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
नंबर 3 पर आये ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 1 रन बनाकर 15वें ओवर में नांद्रे बर्गर की गेंद पर बोल्ड हो गए। आरसीबी ने 17वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन 18वें ओवर में डेब्यूटांट सौरव चौहान 9 रन बनाकर 155 के स्कोर पर चलते बने। हालाँकि, अर्धशतक बनाकर एक छोर पर खड़े विराट कोहली ने रन बनाना जारी रखा और 19वें ओवर में अपने आईपीएल करियर का आठवां शतक पूरा किया। कोहली ने 72 गेंदों में 12 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन बनाये। वहीं, ग्रीन 6 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ख़राब रही और पारी की दूसरे ही गेंद में यशस्वी जायसवाल अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। यहाँ से दूसरे ओपनर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने जबरदस्त अंदाज में पारी को आगे बढ़ाते हुए मोर्चा संभाला। इस दौरान टीम ने छठे ओवर में 50 और 11वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। इन दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये और दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की, जिसका अंत मोहम्मद सिराज ने किया। सैमसन 42 गेंदों में 69 रन बनाकर 15वें ओवर में आउट हुए।
यहाँ से दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। रियान पराग 4 और ध्रुव जुरेल 2 रन बनाकर चलते बने। आखिरी में मामला फंसा लेकिन जोस बटलर ने बेहतरीन छक्के के साथ मैच खत्म किया और अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 58 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाये और उनके साथ शिमरोन हेटमायर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से रीस टॉपली ने दो विकेट लिए।