IPL 2024 में आज 19वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अपने फैसले को लेकर सैमसन ने कहा कि हम इस विकेट पर गेंदबाजी करना चाहेंगे और इसके पीछे वजह कुछ हद तक विपक्षी टीम और कुछ हद तक मौजूदा परिस्थतियाँ हैं। यह ताजा विकेट है, तेज गेंदबाजों से कुछ मदद की उम्मीद है और ओस की भी उम्मीद है। यह लंबा सत्र है, लोग जिम्मेदारी ले रहे हैं और मैच खत्म कर रहे हैं। राजस्थान ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करने के बारे में सोच रहे थे। लेकिन हम वास्तव में अनिश्चित थे। यह अच्छा विकेट लग रहा है और यह दोनों पारियों में समान रह सकता है। हमारे बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने के लिए हमने एक बदलाव किया है। मेरे लिए यह सिर्फ हमारे लोगों पर भरोसा करने का मामला है। हम असंगत रहे हैं, हमें चीजों को बेहतर करने का मौका मिलता है। हम खिलाड़ियों के लिए भूमिकाएं खोजने की कोशिश कर रहे हैं, हम उसकी तलाश कर रहे हैं। यह अभी तक काम नहीं किया है। हमने डिलीवर नहीं किया है। आरसीबी ने सौरव चौहान को डेब्यू का मौका दिया है।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, मयंक डागर, रीस टॉपली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर