Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपना आइडल बताया और उनकी जमकर तारीफ की। पाटीदार ने साथ में यह भी बताया कि किस तरह उनके खेल को सुधारने में किंग कोहली के नेट सेशन का काफी बड़ा योगदान रहा है।
आईपीएल 2024 के लीग स्टेज के पहले चरण में पाटीदार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली। आरसीबी को दूसरे चरण में लगातार पांच जीत दिलाने में पाटीदार ने भी अहम भूमिका अदा की है।
दूसरी तरफ, विराट कोहली की बात करें तो उनके लिए ये सीजन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले 13 मैचों में 66.10 की औसत और 155.16 के स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाये हैं। कोहली ऑरेंज कैप को हासिल करने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा मेरे दो सबसे बड़े बल्लेबाजी आदर्श- रजत पाटीदार
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पाटीदार ने कोहली की मार्गदर्शक बनने के लिए सराहना की और रोहित शर्मा को भी अपना बल्लेबाजी आदर्श बताया। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा हमेशा से मेरे दो सबसे बड़े बल्लेबाजी आदर्श रहे हैं। मैं विराट भैया के हर नेट सेशन को देखने, उनके पैरों के काम और चीजों पर ध्यान देने का प्रयास करता हूं। मैं अपने खेल में बहुत अधिक बदलाव नहीं करता, लेकिन मैं कोशिश करता हूं और देखता हूं कि क्या मैं उनसे सीखी गई छोटी-छोटी चीजें अपने खेल में जोड़ सकता हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब आप मैचों में उनके साथ बल्लेबाजी करते हैं तो आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं, आप जानते हैं कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दूसरे छोर पर है। वह मेरा मार्गदर्शन करते हैं कि गेंदबाज कहां गेंदबाजी कर सकते हैं और हम किन क्षेत्रों को निशाना बना सकते हैं। वह अपनी पारी के बारे में कैसे सोचते हैं, अपनी बल्लेबाजी के बारे में कैसे सोचते हैं, इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।'
आईपीएल 2024 में रजत पाटीदार का प्रदर्शन
दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेले 13 मैचों में 29.09 की औसत और 179.78 की औसत से 320 रन बनाये हैं, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।