IPL 2024: एलिमिनेटर मैच से पहले RCB ने क्यों कैंसिल किया प्रैक्टिस सेशन, सामने आई असली वजह

आरसीबी और विराट कोहली के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है
आरसीबी और विराट कोहली के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है

RCB practice session cancel: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है लेकिन इस मुकाबले से एक बड़ी खबर सामने आई, जिसने सभी को चिंतित कर दिया। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि आरसीबी ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की सुरक्षा में खतरे की वजह से अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया है। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं होगी। हालाँकि, अब इस मामले में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से स्पष्टीकरण आया है और साफ़ किया गया कि बेंगलुरु की टीम ने अपनी प्रैक्टिस सेशन आतंकी खतरे की वजह से नहीं, बल्कि हीटवेव यानी अधिक गर्मी की वजह से रद्द किया।

बता दें कि गुजरात पुलिस ने सोमवार रात को अहमदाबाद हवाई अड्डे से चार लोगों को आतंकी गतिविधियों के संदेह में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कथित तौर पर चारों आरोपियों के ठिकाने की तलाशी लेने के बाद हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट मैसेज बरामद किए। इन सभी को श्रीलंका का बताया गया था।

इस घटनाक्रम के बाद एक बंगाली दैनिक में खबर छपी कि विराट कोहली की सुरक्षा को संभावित खतरे के बाद आरसीबी ने अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया लेकिन जीसीए ने दावा किया कि आरसीबी ने शहर में गर्मी की लहर के कारण यह कदम उठाया।

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने फाफ डू प्लेसी की टीम के प्रैक्टिस सेशन रद्द होने की असली वजह का किया खुलासा

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने कहा, "कोई आतंकी खतरा नहीं था। हमने राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी दोनों के लिए गुजरात कॉलेज ग्राउंड में प्रैक्टिस करने का प्रावधान किया था। आरसीबी को दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रैक्टिस करनी था, लेकिन बाद में इसे बदलकर 3-6 बजे कर दिया गया, क्योंकि अहमदाबाद में गर्मियों में शाम 6.30 बजे तक रोशनी अच्छी रहती है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने अपनी पूरी टीम के साथ गुजरात कॉलेज मैदान में दोपहर 3.30 से 6.30 बजे तक प्रैक्टिस की।"

अनिल ने आगे कहा, "आरसीबी ने शहर में चल रही गर्मी की लहर के कारण अपने प्रैक्टिस सेशन को छोड़ दिया। हमने आरसीबी को बताया था कि वे वहां इंडोर प्रैक्टिस करने की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं, या फिर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी इंडोर प्रैक्टिस कर सकते हैं। हालांकि, आरसीबी हीटवेव के कारण प्रैक्टिस नहीं करना चाहती थी।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications