RCB Playoffs Chance : आईपीएल में हर एक साल अगर किसी टीम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होती है तो वो है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम। आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं इसको लेकर आधे टूर्नामेंट के बाद से कैलुकेटर निकल जाता है। इस बार भी टीम की स्थिति कुछ अच्छी नहीं है लेकिन एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि आरसीबी की मेंस टीम इस बार टाइटल अपने नाम कर सकती है।
आरसीबी की टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की और इसके बाद उनके 12 अंक हो गए हैं। अब अगर टीम एक और मैच जीतती है तो फिर उनके 14 प्वॉइंट्स हो जाएंगे।
आरसीबी वुमेंस के साथ मेंस टीम का खास संयोग
वहीं आरसीबी मेंस टीम का उनकी वुमेंस टीम के साथ एक खास संयोग बन रहा है। दरअसल वुमेंस प्रीमियर लीग के दौरान आरसीबी की महिला टीम भी बाहर होने की कगार पर खड़ी थी। ऐसा लग रहा था कि वो प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगे। टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार मैच जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। आरसीबी की मेंस टीम को भी आईपीएल 2024 में केकेआर के खिलाफ 1 रन से हार मिली थी लेकिन इसके बाद से टीम लगातार 5 मैच जीत चुकी है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि वुमेंस टीम की तरह मेंस टीम भी बेहतरीन कमबैक करेगी और इस साल आईपीएल की ट्रॉफी जीतेगी।
आईपीएल इतिहास में ये चौथी बार है, जब आरसीबी ने किसी सीजन में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की हो। इससे पहले जब-जब आरसीबी ने एक सीजन में लगातार पांच या उससे ज्यादा जीत हासिल की है तब-तब टीम फाइनल में पहुंची है। आईपीएल 2011 में टीम ने लगातार 7 मैच जीते थे और तब टीम फाइनल में गई थी। वहीं आईपीएल 2009 में टीम ने 5 मैच लगातार जीते थे और तब भी टीम फाइनल में पहुंची थी। आईपीएल 2016 में भी आरसीबी ने लगातार 5 जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई थी। आईपीएल 2024 में टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है।