RCB IPL Final : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर किसी तरह से खुद को अभी भी रेस में बनाए रखा है। वहीं आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत के बाद एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसे देखकर यही लगता है कि आरसीबी क्या इस बार आईपीएल फाइनल में जगह बना लेगी।
प्वॉइंट्स टेबल में RCB की स्थिति
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी ने अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाते हुए पांचवें पोजिशन पर जगह बना ली है। दिल्ली कैपिटल्स छठे और लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें पायदान पर चली गई है। सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल की और वो तीसरे पायदान पर चले गए हैं और राजस्थान अभी भी दूसरे पायदान पर बनी हुई है।
आरसीबी को पहले 7 मैचों में से सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली थी और तब ऐसा लग रहा था कि टीम सबसे निचले पायदान पर रहेगी। क्योंकि टीम लगातार मुकाबले हार रही थी और आरसीबी की हालत खस्ता थी। जब ऐसा लगा कि टीम अब बाहर हो चुकी है, तभी आरसीबी ने जबरदस्त वापसी की और अपने अगले पांच मैच लगातार जीत लिए। इसकी वजह से टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
RCB ने IPL में चौथी बार लगातार 5 या उससे ज्यादा जीत हासिल की
आईपीएल इतिहास में ये चौथी बार है, जब आरसीबी ने किसी सीजन में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की हो। इससे पहले जब-जब आरसीबी ने एक सीजन में लगातार पांच या उससे ज्यादा जीत हासिल की है तब-तब टीम फाइनल में पहुंची है। आईपीएल 2011 में टीम ने लगातार 7 मैच जीते थे और तब टीम फाइनल में गई थी। वहीं आईपीएल 2009 में टीम ने 5 मैच लगातार जीते थे और तब भी टीम फाइनल में पहुंची थी। आईपीएल 2016 में भी आरसीबी ने लगातार 5 जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई थी।
आईपीएल 2024 में टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है और ऐसे में अब यही कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करके फाइनल में भी जगह बना लेगी। टीम के अभी प्लेऑफ में जाने के चांस हैं और अगर एक बार टीम ने अंतिम-4 में जगह बना ली तो फिर कुछ भी हो सकता है।