RCB Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 में प्लेऑफ के लिए अब केवल दो ही स्पॉट बचा है। कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी और इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि बचे हुए दो स्थानों के लिए पांच टीमों के बीच जंग है। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मेन मुकाबला है। इन्हीं टीमों में से कोई दो प्लेऑफ में जा सकती है। सनराइजर्स को यहां पर थोड़ी बढ़त है, क्योंकि उनके अभी 2 मैच बचे हुए हैं और बाकी टीमों को सिर्फ एक-एक मुकाबला खेलना है। जबकि आरसीबी के लिए अभी भी राह आसान नहीं है। उन्हें अपनी जीत के अलावा बाकी टीमों की हार-जीत पर भी डिपेंड रहना होगा।
आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 13 मैचों में 19 प्वॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है। दूसरे नंबर पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचों में 16 प्वॉइंट हैं। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के भी 14-14 प्वॉइंट हैं। वहीं आरसीबी के 12 और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 12 ही प्वॉइंट हैं।
आरसीबी को सनराइजर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हार की करनी होगी दुआ
आईपीएल में ज्यादातर फैंस की निगाहें इस बात पर हैं, कि आरसीबी किस तरह फाइनल में जा सकती है। आरसीबी को अपना आखिरी मैच सीएसके के खिलाफ खेलना है और इसे वर्चुअल क्वार्टरफाइनल की तरह माना जा रहा है। जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी, वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। हालांकि आरसीबी यही चाहेगी कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी अपने बचे हुए आखिरी दो मैच हार जाए, ताकि वो भी 14 प्वॉइंट पर फिनिश करें। ऐसे में आरसीबी की संभावना थोड़ी और बढ़ जाएगी। अगर वो सीएसके के खिलाफ अपना आखिरी मैच हारते भी हैं, तब भी नेट रन रेट के आधार पर उनका चांस बन सकता है।
वहीं आरसीबी ये भी चाहेगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने आखिरी लीग मैच में कोई चमत्कारिक प्रदर्शन ना करे, ताकि उनका कोई चांस बन जाए। इसी वजह से आरसीबी के लिए राह अभी उतनी आसान नहीं है और कई समीकरण उनके पक्ष में जाने होंगे और तभी वो प्लेऑफ में जा सकते हैं। टीम को अभी लखनऊ और हैदराबाद दोनों से खतरा है।