Virat Kohli: रविवार को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध मैच में उतरते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। किंग कोहली आईपीएल के इतिहास में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 250 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे हैं और अभी तक जुड़े हुए हैं। इस खास उपलब्धि के अवसर पर उनकी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया और दूसरी टीमों के मजे भी लिए।
विराट कोहली के 250वें आईपीएल मैच को आरसीबी ने साझा किया बेहद खास पोस्ट
दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने आईपीएल में आरसीबी के लिए अभी तक 249 मैच खेले थे और आज टीम के लिए 250वीं बार मैदान पर उतरे हैं। मुकाबले से पहले, आरसीबी ने अपने पूर्व कप्तान के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'लॉयल्टी रॉयल्टी है। एक फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में 250 मैच। ऐसा करने वाला पहला और टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक का सबसे महान होगा।'
गौरतलब हो कि आरसीबी ने 2008 में खेले गए आईपीएल के उद्घाटन सीजन में विराट कोहली को 12 लाख में खरीदा था। शुरुआती सत्रों में औसत प्रदर्शन के बावजूद फ्रेंचाइजी ने विराट पर भरोसा बनाये रखा और उन्हें टीम का हिस्सा बनाये रखा। 2013 में आरसीबी द्वारा विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई और उन्होंने 2021 तक ये जिम्मेदारी संभाली। हालाँकि, उनकी अगुवाई में टीम एक भी बार ख़िताब नहीं जीत पाई।
विराट कोहली का आईपीएल करियर
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 250 मैचों की 242 पारियों में 38.65 की औसत से 7924 रन बनाये हैं। उनके नाम लीग में आठ शतक और 55 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
मौजूदा सीजन में भी किंग कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है और वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 13 पारियों में 66.10 की औसत से 661 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
फैंस को उम्मीद है कि कोहली इसी तरह टी20 वर्ल्ड कप में भी जमकर रन बनाएंगे और टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान देते नजर आएंगे।