Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और लगातार पांच मुकाबलों में जीत हासिल करके प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश करने की दौड़ में शामिल है। आरसीबी को इस सीजन अब लीग स्टेज में सिर्फ एक ही मुकाबला खेलना है और आगे जाने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए उसे जीत जरूरी है।
मौजूदा सीजन का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 18 मई को बेंगलुरु में खेला जाएगा, जिसके नतीजे पर काफी हद तक प्लेऑफ में बेंगलुरु टीम का जाना निर्भर करेगा। ऐसे में इस मुकाबले से पहले आरसीबी फैंस के लिए दो अच्छे संयोग सामने निकलकर आये हैं, जो उनके लिए राहत दे सकते हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
18 मई को विराट कोहली ने आईपीएल में किया है बेहतरीन प्रदर्शन
18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने चार मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 296 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल हैं। 18 मई को कोहली ने 2013 में सीएसके के खिलाफ 29 गेंद में नाबाद 56, 2014 में सीएसके के ही खिलाफ 29 गेंद में 27, 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 गेंद में 113 और 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंद में 100 रन बनाये थे। इसी वजह से उनके फैंस को उम्मीद होगी कि सीएसके खिलाफ भी कोहली 18 मई वाले अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए शानदार पारी खेलें।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 मई को नहीं हारा कोई भी मुकाबला
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 मई को अपना दबदबा कायम रखा है। उन्होंने आईपीएल में जब-जब इस तारीख को कोई मैच खेला है, तब-तब उन्हें जीत हासिल हुई है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने बेंगलुरु की टीम के शानदार रिकॉर्ड को ख़राब करने की चुनौती होगी।
गौरतलब हो कि यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें इस सीजन किसी भी हाल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करनी ही होगी। इसके अलावा अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। आरसीबी लगातार पांच मैच जीत चुकी है और सीएसके के खिलाफ जीत का छक्का लगाना चाहेगी।