आईपीएल से पहले रिंकू सिंह ने खेली विस्फोटक पारी, मिचेल स्टार्क के खिलाफ लगाया जबरदस्त छक्का

रिंकू सिंह ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ छक्का लगाया
रिंकू सिंह ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ छक्का लगाया

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल 2024 (IPL) के आगाज से पहले फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने केकेआर के इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में बेहतरीन धुआंधार पारी खेली। सबसे खास बात ये रही कि रिंकू ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की गेंद पर जबरदस्त तरीके से छक्का लगाया।

दरअसल 19 मार्च को इडेन गार्डेन के मैदान में केकेआर का इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेला गया। इस मुकाबले में टीम पर्पल और टीम गोल्ड के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और फिल साल्ट जैसे खिलाड़ियों ने इस प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया।

रिंकू सिंह ने 16 गेंद पर 37 रन बनाए

मिचेल स्टार्क टीम पर्पल की अगुवाई कर रहे थे और उन्होंने सबसे पहले रहमानुल्लाह गुरबाज को अपना शिकार बनाया। उन्होंने पहले तीन ओवर अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आखिरी ओवर में 20 रन पड़ गए। रिंकू सिंह ने 16 गेंद पर 37 रनों की धुआंधार पारी खेली और स्टार्क के खिलाफ आखिरी गेंद पर जबरदस्त तरीके से छक्का भी लगाया।

आपको बता दें कि इस मैच में फिल साल्ट ने 41 गेंद पर 78 रनों की धुआंधार पारी खेली। जबकि नितीश राणा ने 30 गेंद पर 50 रन बनाए और वरुण चक्रवर्ती ने 40 रन देकर 2 विकेट लिए।

मिचेल स्टार्क की अगर बात करें तो वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने कहा है कि मिचेल स्टार्क एक्स फैक्टर गेंदबाज हैं और वो टीम के गेंदबाजी अटैक को लीड करेंगे। उन्होंने कहा था कि स्टार्क की वजह से टीम के बाकी गेंदबाजों को काफी फायदा होगा।

Quick Links