Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी टीम की जीत पर खुशी जताई है और कहा है कि आज दिल्ली की टीम एक चैंपियन की तरह खेली। ऋषभ पंत के मुताबिक वो इसी मोमेंटम को आगे के मैचों में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
आईपीएल 2024 में बुधवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को उनके ही होम ग्राउंड में बेहद आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 89 रन बनाकर सिमट गई और इस टार्गेट को दिल्ली ने 8.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने एक चैंपियन की तरह खेल दिखाया - ऋषभ पंत
मैच के बाद बातचीत के दौरान ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के गेम की तारीफ की। उन्होंने कहा,
कई सारी चीजें हैं, जिसको लेकर खुश हुआ जा सकता है। हम चैंपियन सोच की बात करते हैं और आज हमारी टीम ने वैसा ही खेल दिखाया। ये देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है। गेंदबाजी को लेकर मैं ज्यादा कुछ नहीं कहुंगा, क्योंकि टूर्नामेंट का ये शुरुआती समय है और हमें आगे बढ़ते हुए और भी सुधार करना होगा। मैदान में आने से पहले हमारी यही सोच थी कि खुद को बेहतर तरीके से पेश करना है। वहीं रन चेज के दौरान हमने फैसला किया कि जितना जल्दी हो सके ये रन बनाने हैं, ताकि नेट रन रेट में सुधार आए। अहमदाबाद में खेलना हमें पसंद है।
आपको बता दें कि इस जबरदस्त जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के नेट रन रेट में काफी सुधार हो गया है। टीम का नेट रन रेट इससे पहले काफी खराब था लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है। अब दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। इसके लिए उन्हें अपने कुछ और मुकाबले लगातार जीतने होंगे और इसके बाद वो अंतिम-4 में जगह बना सकते हैं।