IPL 2024 : अगर कोई गेंदबाज दो हैट्रिक ले लेता तो...शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

शुभमन गिल फील्डिंग के दौरान (Photo Credit - BCCI)
शुभमन गिल फील्डिंग के दौरान (Photo Credit - BCCI)

GT vs DC : गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने बल्लेबाजों पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि पिच में ऐसा कुछ भी नहीं था कि रन ना बने। गिल के मुताबिक बल्लेबाजों का शॉट सेलेक्शन सही नहीं था। शुभमन गिल ने ये भी कहा कि जब आप 100 से भी कम रन बनाते हैं तो फिर जीत की संभावना खत्म हो जाती है। अगर कोई गेंदबाज दो हैट्रिक ले लेता तब शायद कुछ चांस रहता।

आईपीएल 2024 में बुधवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को उनके ही होम ग्राउंड में बेहद आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 89 रन बनाकर सिमट गई और इस टार्गेट को दिल्ली ने 8.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

हमारा शॉट सेलेक्शन सही नहीं था - शुभमन गिल

मैच के बाद बातचीत के दौरान शुभमन गिल ने टीम को मिली हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,

हमारी बल्लेबाजी काफी साधारण रही और जरुरी है कि हम इस हार को भुलाकर आगे बढ़ें और मजबूती के साथ वापसी करें। विकेट में ऐसा कुछ भी नहीं था कि रन ना बनें। अगर आप हमारे कुछ आउट होने के तरीके को देखें तो इसका पिच से कोई मतलब नहीं था। बस हमारा शॉट सेलेक्शन सही नहीं रहा। जब विरोधी टीम 89 रन चेज कर रही हो तो जब तक कोई गेंदबाज दो बार हैट्रिक ना ले, तब तक कुछ नहीं हो सकता है। अभी आधा सफर ही खत्म हुआ है। हमने तीन मैच जीते हैं। अगर यहां से 5-6 मैच और जीतते हैं तो फिर प्लेऑफ में जा सकते हैं। पिछले दो साल से हमने ऐसा ही किया है।

आपको बता दें कि इस हार से गुजरात टाइटंस के नेट रन रेट को बड़ा झटका लगा है। टीम का नेट रन रेट माइनस में हो गया है।

Quick Links