KL Rahul: आईपीएल 2024 के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड की भी चर्चा जारी है, जिसकी घोषण अप्रैल के आख़िरी सप्ताह में हो सकती है। इस रेस में केएल राहुल का नाम भी शामिल हो गया है, जो 17वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं एवं बल्लेबाजी में भी जबरदस्त लय में लग रहे हैं। इस बीच, राहुल को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की बड़ी प्रतिक्रिया आई है। उथप्पा का मानना है कि अगर राहुल इसी तरह का प्रदर्शन बरकरार रखते हैं, तो वह वर्ल्ड कप स्कड में जगह बनाने के प्रबल दावेदार होंगे।
केएल राहुल ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली और इस दौरान उनका आक्रामक अंदाज भी बल्लेबाजी में नजर आया। राहुल ने 53 गेंदों में 82 रन बनाये और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ का यह खिलाड़ी आईपीएल के मौजूदा सीजन में 7 पारियों में 40 से ज्यादा की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 286 रन बना चुका है।
भारतीय चयनकर्ताओं के सामने रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार और विकेटकीपर बल्लेबाज को चुनने की चुनौती है। राहुल इन दोनों ही भूमिकाओं में फिट बैठते हैं। वह पारी की शुरुआत भी कर रहे हैं और विकेटकीपर की भी भूमिका भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए संभाल रहे हैं।
रॉबिन उथप्पा ने केएल राहुल को लेकर क्या कहा?
जियो सिनेमा पर केएल राहुल को लेकर रॉबिन उथप्पा ने कहा,
पिछले कुछ हफ्तों से मैं सोच रहा था कि मुझे नहीं लगता कि वह वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाएंगे, लेकिन अगर वह अभी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसी तरह से करते रहे तो उनकी जगह बन जाएगी। चाहे वह रिजर्व सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में हो, यह दोहरी भूमिका, जिसे वह पूरा कर सकते हैं। वह बल्लेबाजी को बहुत ही खूबसूरत बना देते हैं। वह उन लोगों में से एक है जो इसे दर्शकों के लिए बनाता है, क्रिकेट देखना एक सुखद अनुभव, एक आसान अनुभव और अन्य सभी शॉट जो वह खेलते हैं।