मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2024 (IPL) के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी गई है और इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी फैंस की तरह से देखने को मिलीं। वहीं अब जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक रोहित शर्मा को इस बारे में पहले ही बता दिया गया था कि हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाएगा और रोहित ने हार्दिक की कप्तानी में खेलने की सहमति भी दी थी।
रोहित शर्मा ने 11 सीजन मुंबई इंडियंस की कप्तानी की और 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। उन्हें 2013 में मिड-सीजन के दौरान टीम का कप्तान बनाया गया था और इसके बाद से रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले 11 सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। यही वजह है कि सीएसके के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। हार्दिक पांड्या इससे पहले गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे, जहां पर उन्होंने टीम को टाइटल भी जिताया था। हालांकि इस सीजन ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें वापस हासिल कर लिया और उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया।
रोहित शर्मा को दी गई थी हार्दिक को कप्तान बनाने की जानकारी - रिपोर्ट
जैसे ही ये खबर सामने आई कि रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है तो फिर काफी तीखी प्रतिक्रिया फैंस के अंदर देखने को मिली। हालांकि अब जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक रोहित शर्मा को इस फेरबदल के बारे में पहले ही बता दिया गया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा आईपीएल के आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हो गए थे और उसके बाद ही हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया गया।